Latest News

Saturday, September 5, 2020

कानपुर :- 24 घंटे में शहर में 392 नये कोरोना मरीजों की हुई पुष्टि,9 की मौत

 कानपुर में कोरोना का ग्राफ और चढ़ता जा रहा है. कानपुर में अब कोरोन के कुल संक्रमित केस बढ़कर 16860 पर पहुंच गए हैं. पिछले 24 घंटे में कानपुर में कोरोना के 392 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 3942 पर पहुंच गई है. कोरोना के लगातार बढ़ते केस लगातार सभी को परेशान किये हुए हैं.



कोरोना की वजह से शनिवार को नौ और मरीजों की मौत हो गई. जिन मरीजों की मौत हुई, उसमें दामोदरनगर, शिवराजपुर, किदवईनगर, श्यामनगर, जरौली, लालबंग्ला, चौडगरा, कर्नलगंज के मरीज शामिल हैं. इसमें चार की हैलट, तीन की कांशीराम और एक—एक मरीज की मौत एसपीएम और ग्रेस हॉस्पीटल में हुई. कानपुर में अब तक 479 मरीज कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं. सीएमओ की रिपोर्ट में बताया गया कि 61 और मरीज कोरोना से स्वस्थ हो गए. अब तक 4862 मरीज कोरोना से पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. उधर, शनिवार को टेस्टिंग का आंकड़ा पांच हजार की संख्या को पार कर गया. शनिवार को 5089 लोगों की टेस्टिंग की गई.

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision