Latest News

Friday, September 18, 2020

कानपुर में कोरोना हुआ 22 हज़ार के पार

तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के केसों की संख्या नीचे जाने का नाम नहीं ले रही है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 420 नए मामले सामने आए. इसी के साथ अब कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 22 हजार को पार कर गई है. कानपुर में अब कुल केस की संख्या 22,189 हो गई है. वहीं, एक्टिव केस की संख्या 4917 पर पहुंच गई है.




सीएमओ की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को कोरोना से कानपुर में छह लोगों की मौत हो गई. जिन लोगों की मौत हुई, उसमें गोविंदनगर, जाजमउ, किदवईनगर, रामादेवी, दबौली आदि के मरीज शामिल हैं. अब तक 573 मरीज कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं, विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा रहे 35 मरीज स्वस्थ हो गए जबकि 301 लोगों का होम आइसोलेशन पूरा हो गया. होम आइसोलेशन में ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 10863 पर पहुंच गई है जबकि अस्पताल से डिस्चार्ज होने वाले 5836 मरीज अब तक कोरोना को हरा चुके हैं. शुक्रवार को 6539 लोगों की टेस्टिंग की गई.

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision