कानपुर में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. तेजी से बढ़ते मरीजों के बीच कानपुर में अब कोरोना के कुल मामले उछलकर 21 हजार के पार पहुंच गए हैं. कोरोना के कुल मरीजों की संख्या अब 21,005 हो गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 416 नए मामले सामने आए हैं. जबकि एक्टिव केस की संख्या बढकर अब 4847 पर पहुंच गई है.
सीएमओ की तरफ से जारी रिपोर्ट में बताया गया कि मंगलवार को कानपुर में सात मरीजों की मौत हो गई. इसमें दो मरीज रतनलालनगर के दो शिवराजपुर, एक-एक मरीज निरालानगर, बर्रा और माखी के हैं. कानपुर में अब तक 543 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है. इस बीच 59 मरीज विभिन्न अस्पतालों से और होम आइसोलेशन में रह रहे 247 लोग स्वस्थ हो गए. कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या अब 15615 हो गई है. मंगलवार को 6826 लोगों की कोरोना टेस्टिंग की गई.

No comments:
Post a Comment