कोरोना ने अब पुलिस थाने में भी अपनी जगह बना ली है. बिकरू कांड से चर्चा में आए चौबेपुर थाने को कोरोना ने अपने लपेटे में ले लिया है थाने में SHO समेत आठ लोग कोरोना पॉजिटिव निकले है सभी को होम आइसोलेशन में कर दिया गया है। वही पूरे थाने को सेनेटाइज़ किया जाएगा। अब थाने में बाहरी लोगों का प्रवेश बंद कर दिया है।
अगर राहत की बात करें तो अगस्त माह में पहली बार कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा दहाई का आंकड़ा नहीं पार कर सका है। शनिवार को कोरोना पॉजिटिव 87 आए हैं, जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या 174 रही। वहीं, कोरोना की चपेट में आए छह संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गई। इसमें से एक महिला और पांच पुरुष हैं। वहीं, शहर के पांच कोविड हॉस्पिटल से 61 संक्रमितों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया, जबकि 113 होम आइसोलेशन पूरा कर स्वस्थ हुए हैं।

No comments:
Post a Comment