Latest News

Thursday, August 27, 2020

भ्रष्टाचार पर चला CM योगी चाबुक,कानपुर के खाद्य संयुक्त आयुक्त व डीएसओ को किया निलंबित

 भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति के अनुरूप मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खाद्यान्न आपूर्ति के दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही और कालाबाजारी में मिलीभगत के आरोपों में संयुक्त आयुक्त (खाद्य) कानपुर मंडल अमित कुमार मल्ल और कानपुर नगर के जिला पूर्ति अधिकारी अखिलेश कुमार श्रीवास्तव को निलंबित करने का आदेश दिया है. इससे पहले तहसील बिल्हौर के तत्कालीन पूर्ति निरीक्षक प्रशांत कुमार सिंह को बीते माह जुलाई में ही निलंबित किया जा चुका है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट करके यह जानकारी दी.\


जुलाई में संयुक्त आयुक्त (खाद्य) द्वारा आयुक्त, खाद्य व रसद के निर्देशों के क्रम में बिकरू ग्रामसभा का निरीक्षण सतही तौर पर किया गया था. बिकरू ग्राम की गंभीर घटना को देखते भी अधिकारियों द्वारा किसी भी कार्यवाही को गंभीरता से नहीं लिया गया. जाहिर है दोनों अधिकारी अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाह थे और इनकी कालाबाजारियों से मिलीभगत भी थी,प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री ने अमित कुमार मल्ल, संयुक्त आयुक्त (खाद्य) और अखिलेश कुमार श्रीवास्तव, जिला पूर्ति अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने का आदेश दिया है. सुनील कुमार वर्मा, अपर आयुक्त (प्रशासन) इस पूरे घटनाक्रम की जांच करेंगे.

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision