Latest News

Wednesday, August 12, 2020

कानपुर :- बाबूपुरवा सीओ अलोक सिंह डीजीपी प्रशंसा चिन्ह से होंगे सम्मानित,CAA के विरोध प्रदर्शन पर किया था जल्द कंट्रोलिंग एक्शन

 CAA व NRC में हुए प्रदर्शन के दौरान सारे उपद्रवियों की जल्द अरेस्टिंग व विवेचना का पर्यवेक्षण करने पर सीओ बाबूपुरवा होंगे सम्मानित । CAA व NRC के खिलाफ तिकोनिया पार्क में हो रहे धरना प्रदर्शन को खत्म कराने में सीओ बाबूपुरवा आलोक सिंह की रही अहम भूमिका । स्वतंत्रता दिवस पर डीजीपी  प्रसंशा चिन्ह में कानपुर के सीओ बाबूपुरवा का नाम।


सीओ बाबूपुरवा आलोक सिंह को मिलेगा सिल्वर मेडल। तेज तर्रार ओर ईमानदार अधिकारी के रूप में जाने जाते सीओ बाबूपुरवा आलोक सिंह,कानपुर में सीओ बाबूपुरवा के पद पर हैं तैनात। 15 अगस्त को डीजीपी प्रशंसा चिन्ह से होंगे सम्मानित। अच्छी छवि के रूप में जाने जाते है सीओ आलोक सिंह ।

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision