Latest News

Sunday, August 30, 2020

लुटेरों के हौंसले बुलंद, बर्रा में सुबह-सुबह ही ले उड़े चेन

 शहर में हत्या, चोरी के बाद चेन लूट की घटनाएं भी तेजी से बढ़ रही हैं। बर्रा में बीती रात जहां दुकान का ताला तोड़कर चोरी हुई थी, वहीं पर दूसरे दिन सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकली फिजियोथेरेपिस्ट की चेन बाइक सवार लूट ले गए। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए लुटेरों की पहचान करने का प्रयास शुरू किया है



बर्रा दो नई बस्ती निवासी फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. तान्या त्रिपाठी का बिरहाना रोड में क्लीनिक है। रविवार सुबह वह माँ किरण के साथ क्षेत्र के डिंग डाँग पार्क में टहलने गई थी। सुबह की सैर करके मां-बेटी वापस घर आ रही थी। रास्ते में गिरीश चंद्रा के घर के सामने वाली गली में सवार दो युवक मां-बेटी को क्रास करते हुए आगे निकल गए। फिर कुछ मिनट बाद लौटकर आये और जबतक तान्या कुछ समझ पाती तबतक बाइक में पीछे बैठे बदमाश ने झपट्टा मारकर उनकी चेन तोड़ ली। इसके बाद गेस्ट हॉउस के पास से होते हुए बर्रा गांव हाइवे की तरफ बाइक सवार लुटेरे भाग निकले। चेन लूट होते ही मां-बेटी घबरा गईं और शोर मचाया। आसपास के लोग दौड़कर आए लेकिन तबतक लुटेरे भाग चुके थे। पूछताछ के बाद लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम में घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता से पूछताछ की और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देख। इसमें एक सीसीटीवी कैमरे में लुटेरे कैद हो गए, अब पुलिस उनकी पहचान करने का प्रयास कर रही है। थाना प्रभारी हरमीत सिंह ने बताया तहरीर पर कार्रवाई की जाएगी, लुटेरों की तलाश कराई जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision