एक तरफ जहां पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कसने में लगी है, वहीं अपराधियों के हौसले और ज्यादा बुलंद नजर आ रहे हैं. अपराधियों के बुलंद हौसलों का पता इसी बात से चलता है कि गोविंदनगर स्थित लेबर कॉलोनी में बदमाशों ने आफिस में घुसकर फाइनेंसर की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. फाइनेंसर के साथ यहां पर काम करने वाली महिला भी बदमाशों के हमले में घायल हुई है. सरेशाम हुई इस घटना से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर एसएसपी, एसपी साउथ समेत अन्य पुलिस अफसरों ने पहुंचकर पड़ताल की.
गोविंदनगर स्थित लेबर कॉलोनी में गुजैनी निवासी 63 वर्षीय जय गोपाल फाइनेंस कंपनी का संचालन करते थे. बताया जाता है कि वह आटो और लोडर के फाइनेंस का काम करते थे. उनके साथ आफिस में बर्रा सात निवासी महिला भी काम करती है. रोज की तरफ जय गोपाल शाम को अपने कार्यालय में बैठे थे, तभी दो बदमाश अंदर आए. यहां पर कुछ देर तक उन्होंने जय गोपाल से बातचीत की, उसके बाद अपने पास रखी चाकू निकालकर एक के बाद एक ताबड़तोड़ वार उन पर करना शुरू कर दिए.
जय गोपाल पर चाकुओं से हमला देखकर उनके साथ काम करने वाली महिला कर्मचारी भी बदहवास हो गई. उसने जयगोपाल को बदमाशों से बचाने की कोशिश की. संघर्ष के दौरान बदमाशों ने महिला पर भी चाकू से वार किया, जिससे वह घायल हो गई. महिला के शोर मचाने पर बदमाश मौका देखकर दादानगर की तरफ भाग गए. उधर, इस घटना से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर इलाकाई लोगों की भीड़ जुट गई. आनन-फानन में फाइनेंसर को हैलट अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना पर गोविंदनगर पुलिस समेत एसपी साउथ दीपक भूकर और अन्य अफसर मौके पर पहुंचकर पड़ताल की.


No comments:
Post a Comment