कोरोना संक्रमण काल में एक तरफ जहां लोग आर्थिक समस्याओं का सामना कर रहे हैं, वहीं, सरकारी विभागों के ठेकेदार उन्हें परेशान करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. कुछ ऐसा ही मामला ग्वालटोली में सामने आया. यहां पर वॉटर कनेक्शन के नाम पर ठेकेदार ने लोगों ने रकम की वसूली कर ली. इसकी शिकायत महापौर को मिली, तो वह मौके पर पहुंच गईं. यहां पर न केवल ठेकेदार से वसूली गई रकम को वापस कराया, बल्कि उसे ब्लैक लिस्ट करने के भी निर्देश दिए.
ग्वालटोली सोनार की गली में वॉटर लाइन डालने के बाद यहां पर लोगों के घरों पर पानी के कनेक्शन जोड़े जा रहे हैं. इलाकाई लोगों का आरोप है कि वॉटर कनेक्शन के नाम पर ठेकेदार ने उन लोगों से रकम वसूली है. इसकी शिकायत उन्होंने जलकल विभाग के साथ महापौर से भी की. इस शिकायत के बाद महापौर आज मौके पर पहुंच गई. उनके साथ जलकल विभाग के महाप्रबंधक आरबी राजपूत, जोनल अभियंताा अरूण कुमार राजपूत भी थे. ठैकेदार सचिन द्विवेदी के सामने ही लोगों ने रकम वसूलने की बात कही. इस पर महापौर ने नाराजगी जाहिर की. महापौर ने मौके पर ही वसूली गई रकम को वापस कराने के साथ ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करने के निर्देश जलकल विभाग के अफसरों को दिए. इसके साथ ही लोगों से भी कहा गया कि वह बिना रसीद किसी को भी धन नहीं दें.

No comments:
Post a Comment