गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने भारत सरकार के रेल मंत्री माननीय पीयूष गोयल जी से टेलिफोनिक आग्रह किया कि, क्योंकि भारत सरकार पूरे देश में,रेलवे लाइन पर,क्रॉसिंग फाटक मुक्त व्यवस्था देना चाहती है। जिसमें आप द्वारा, फ्लाईओवर तथा अंडर क्रॉसिंग पास दिया जा रहा है।
अतः कानपुर की ट्रैफिक जाम की समस्या को देखते हुए, हमारे विधानसभा क्षेत्र में, सीटीआई- दादा नगर पर,रेलवे फाटक को बंद करने के लिए, और आम लोगों की जान माल की सुरक्षा की दृष्टि से, रेलवे क्रॉसिंग पर,एक फ्लाईओवर( ओवरब्रिज) की अति आवश्यकता है।
विधायक ने कहा कि,उस संबंध में, सेतु निगम एवं पीडब्ल्यूडी की पॉजिटिव रिपोर्ट के उपरांत, हमारे प्रयास से, उत्तर प्रदेश की सरकार की सैद्धांतिक मंजूरी प्राप्त हो गई है।परंतु आपके विभाग में, उक्त योजना अभी लंबित है।
उक्त संबंध में संबंधित आग्रह पत्र मैं आपको प्रेषित कर रहा हूं कृपया अग्रिम कार्रवाई कर कानपुर के जनहित में लगभग 15 लाख लोगों को,राहत देने की कृपा करें।
विधायक ने पत्र के माध्यम से माननीय मंत्री जी से आग्रह किया है कि,कानपुर उत्तर और कानपुर दक्षिण क्षेत्र और हमारी विधानसभा में जाम की समस्या के स्थाई समाधान हेतु, यह योजना जनहित में अति आवश्यक है।
कृपया संज्ञान लेकर जनहित में निर्णय देने की कृपा करें।
विधायक जी ने साथ ही साथ, इस कार्रवाई की प्रतिलिपि, आवश्यक कार्रवाई हेतु माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन के संज्ञान में प्रेषित की है।

No comments:
Post a Comment