Latest News

Thursday, August 13, 2020

मृत्यु दर को हर हाल में सुधारा जाए,होम आइसोलेशन वाले मरीजों को दें आवश्यक निर्देश,बैठक में केन्द्रीय कमेटी जारी की एडवाइजरी

कानपुर के सर्किट हाउस के सभागार में ज्वाइन सेकेट्री , मिनिस्ट्री ऑफ पावर, भारत सरकार मृत्यंजय कुमार नारायण , एस0 के0 जैन एडिशनर डायरेक्टर एन0सी0पी0सी0 (नेशनल सेन्टर फ़ॉर डिजीज कंट्रोल) तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की टीम द्वारा जनपद कानपुर नगर में होने वाली मृत्यु दर की समीक्षा की।श्री मृत्युंजय नारायण कुमार ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक स्थिति में मृत्यु दर को रोका जाये ,इसके लिए पॉजिटिव आने वाले मरीजों की वर्तमान स्थिति का आकलन किया जाये यदि उनको कोई दिक्कत होती है तो उनको तत्काल हॉस्पिटल में भर्ती कराया जाये।


उन्होंने ने निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त कन्टेनमेट जोन में सभी लोगो की युद्ध स्तर जांच करायी जाये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जिसकी भी जाँच करायी जाये उसका मोबाइल पर ओ0टी0पी0 आने वाली व्यवस्था की जाये तभी उनकी जांच हो ताकि लोगो द्वारा गलत नम्बर देने वालो की पकड़ हो सके। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा की सर्विलांस टीम में नर्सिंग स्टाफ व पैरामेडिकल स्टॉफ से भी काम लिया जाये । बैठक में जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी ,नगर आयुक्त श्री अक्षय त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी श्री डॉ0 महेंद्र कुमार,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अनिल मिश्रा, प्राचार्य मेडिकल कालेज डॉ 0 आर0 बी0 कमल तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision