Latest News

Saturday, June 27, 2020

जिलाधिकारी ने धर्मगुरुओं के साथ बैठक की,



कानपुर नगर,
जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी, एसएसपी  दिनेश कुमार पी0 , अपर जिलाधिकारी नगर विवेक श्रीवास्तव , समस्त एसपी सभी धर्म गुरुओं के साथ आज कलेक्ट्रेट सभागार मे बैठक सम्पन्न हुई । बैठक में सभी धर्म गुरुओं ने अपने अपने मत प्रस्तुत किये । किसी ने कहा कि जब बाजार फैक्ट्री आदि खुल गए है तो मन्दिर भी खुलना चाहिए ,किसी ने  कहा कि कोरोना महामारी ऐसी आपदा है जो बच्चे , बुजुर्गों के लिए खतरनाक है तथा गम्भीर  बीमारियों से ग्रसित लोगों   को सीधा नुकसान पहुंचाती है जिससे तो कई लोगों की जान भी गई है। सरकार का कुछ भी आदेश हो हमें अपने स्वास्थ्य की चिंता रखते हुए फैसला लेना  चाहिए।  आस्था सभी धर्म  में है  घरों से भी पूर्व की भांति ईश्वर को याद कर सकते हैं। बैठक में जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि अभी तक सर्व समिति से जो निर्णय हुआ था उसका पालन किया गया ,सभी को सावधानी बरतनी है। जनपद कानपुर नगर प्रदेश का सबसे ज्यादा धनी आबादी वाला शहर है। और यहां उद्योग की बहुत सारी यूनिट स्थापित है । सभी यूनिटों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है। सरकार  सभी के स्वास्थ्य के हितों के लिए ही आदेशों का पालन करती  है। सरकार द्वारा दिए गए आदेशों का पालन सभी को करना चाहिए ,इससे उनके परिवार समाज के प्रति व्यक्ति की जिम्मेदारी दिखती है जिसे अभी को मानना  चाहिए। बैठक में एसएसपी महोदय ने एक कहानी सुनाते हुए कहा कि एक बच्चा अपनी मां से पूछता है कि भगवान कहां है इस पर उसकी मां द्वारा उस बच्चे को कुछ केले देती है और कहती है कि वह रास्ते में मिलने वाले गरीब भूखे बेसहारा लोगों को दे इस पर उस बच्चे द्वारा घर से निकलने पर एक व्यक्ति को जो सड़क किनारे बैठा था उसको केला दिया तो उस व्यक्ति ने कहा हे  भगवान , सड़क पार करते समय एक बुजुर्ग जो सड़क पार नहीं कर पा रहा था उस बच्चे ने उन्हें सड़क पार कराया तो उन बुजुर्ग ने  कहां हे भगवान, ऐसे ही करते हुए उस बच्चे ने बहुत से लोगों की मदद की सभी ने कहा हे भगवान जब वह अपने घर पहुंचा तो बच्चे ने अपनी मां से कहा कि सभी लोग मुझे हे भगवान कह रहे थे इस पर उसकी मां ने कहा कि मानव सेवा ही सच्ची ईश्वर सेवा है। यह कहानी बताते हुए एसएसपी महोदय ने कहा कि सभी को इस गंभीर बीमारीके विषय में अपनी समझ दिखानी चाहिए यह उनकी भलाई के लिए है। सरकार ने स्कूल कालेज बन्द कर रखे है सभी को गम्भीरता से सोचना है हम सभी लोग 30 जून को सरकार से आदेश आने के बाद  पुनः बैठक करेंगे।

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision