Latest News

Monday, May 25, 2020

जिलाधिकारी ने कियाआइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण

25 मई 2020
 कानपुर नगर,
 जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी, डीआईजी /एसएसपी  अनन्त देव  ने मंधना स्थित रामा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज में बने आइसोलेशन वार्ड  का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने यहां पर कुल  भर्ती मरीजों की संख्या के विषय में जानकारी की तो उपस्थित डॉक्टर स्टाफ द्वारा बताया गया कि वर्तमान में 11 कोविड पॉजीटिव मरीज भर्ती है ,जिसमें अब तक 48  मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके है।सभी मरीजो को समय से खाना पानी तथा सभी मरीजों को काढ़ा भी दिया जा रहा है ।
जिलाधिकारी  ने मरीजों से मिलने हेतु आईसोलेशन वार्ड पहुचे वहां उन्होंने  भर्ती मरीजों से बात की कि उन्हें खाना, पानी मिल रहा है कि नही ,इस पर वहां उपस्थित सभी मरीजों ने कहा कि उन्हें खाना पानी तथा आवश्यक सामग्री  उपलब्ध हो रही है किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। 
जिलाधिकारी ने मेडिकल टीम का धन्यवाद देते हुए कहा कि आप ही हमारे असली कोरोना फाइटर्स हो ।





No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision